22 जनवरी 2024 को अयोध्या सहित पूरा देश विदेश राममय था और इसी क्रम में ऐसा ही दृश्य लखनऊ के ऐशबाग स्थित लकड़ी मंडी चौराहे पर देखने को मिला जहां चारों ओर राममय माहौल था । श्री दुर्गेश्वर महादेव मंदिर एवं दुर्गा पूजा समिति और लखनऊ टिंबर ब्रोकर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में लकड़ी मंडी स्थित श्री दुर्गेश्वर महादेव मंदिर परिसर के पास प्रसाद वितरण, सुंदरकांड एवं आतिशबाजी कार्यक्रम आयोजित किया गया l कार्यक्रम में पधारे भाजपा नेता, पूर्व सांसद एवं उत्तर प्रदेश उद्योग प्रतिनिधि व्यापार मंडल के अध्यक्ष माननीय श्री बनवारी लाल कंछल जी का अध्यक्ष देवाशीष देव एवम उपाध्यक्ष मोहम्मद अयाज खान द्वारा अंगवस्त्र पहना,प्रशस्ति पत्र एवम स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में शामिल हुए श्री सचिन कंछल युवा भाजपा नेता, थाना प्रभारी बाजार खाला श्री संतोष आर्या जी एवं ऐशबाग के चौकी प्रभारी श्री सुधाकर पांडे जी का भी अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया l रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत प्रसाद वितरित किया गयाl
श्री दुर्गेश्वर महादेव मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया